श्री सतगुरु देवाए नमः
बोलो जयकारा बोल मेरे श्री गुरु महाराज की जय
बोल सांचे दरबार की जय
हृदय विराजों प्रभु जी,सतगुरु प्यारें,
अर्जा कराँ मैं दाता, दर पे तुम्हारे-२,
मन मेरा बाँधों स्वामी, श्री चरणारं से-२,
र्निधन की झोली भर दो,नाम के धन से-२,
नाम ही सतगुरु मेरे-२, काज सँवारें-२,
अर्ज करुँ मैं दाता, दर पे तुम्हारे-२,
हृदय विराजों प्रभु जी,सतगुरु प्यारें,
अर्जा कराँ मैं दाता, दर पे तुम्हारे-२,
भटकें चौरासी में जीवन की नैया-२,
आ जाओ सतगुरु प्यारें,बन कें खिवैया-२,
पतवार थामों प्रभुजी-२, लगा दो किनारे-२,
अर्ज करुँ मैं दाता, दर पे तुम्हारे-२,
हृदय विराजों प्रभु जी,सतगुरु प्यारें,
अर्जा कराँ मैं दाता, दर पे तुम्हारे-२,
माया मंझधार मेरी सुरती ना भटकें-२,
लहरों में भवसिंधु की,नैया ना अटके-२,
बिन तेरे जग से स्वामी-२, कौन उबारे-२,
अर्ज करुँ मैं दाता, दर पे तुम्हारे-२,
हृदय विराजों प्रभु जी,सतगुरु प्यारें,
अर्जा कराँ मैं दाता, दर पे तुम्हारे-२,
इक पल भी मन ये मेरा, तुझकों ना भूलें-२,
स्वासों का झूला दाता,खाली ना झूले-२,
स्वाँस स्वाँस सुमिरु मैं-२,प्राणं प्यारें,
अर्ज करुँ मैं दाता, दर पे तुम्हारे-२,
हृदय विराजों प्रभु जी,सतगुरु प्यारें,
अर्जा कराँ मैं दाता, दर पे तुम्हारे-२,
हृदय मन्दिर मेरे आसन हो तेरा-२,
आसन पे मेरे गुरुजी शासन हो तेरा-२,
इक पल दास-दासाँ-२, तुझे ना विसारे-२,
अर्ज करुँ मैं दाता, दर पे तुम्हारे-२,
हृदय विराजों प्रभु जी,सतगुरु प्यारें,
अर्जा कराँ मैं दाता, दर पे तुम्हारे-२,
जय सच्चिदानन्द जी
नाम जपिये