सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के हाथों भारत-बांग्लादेश बॉर्डर से पकड़ा गया चीनी नागरिक एक घुसपैठिया निकला। पूछताछ में पता चला कि वह बांग्लादेश की ओर से भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान वह पकड़ा गया। इसे गुरुवार सुबह 7 बजे पकड़ा गया था, संतोषजनक जवाब न देने पर उसे सुरक्षा एजेंसियों को सौंप दिया गया था। बीएसएफ को शक है कि वह चीनी गुप्तचर एजेंसियों के लिए काम करने वाला जासूस है।