Black Fungus: दिल्ली में ब्लैक फंगस की दवा पर क्या बोले Satyendra jain ? | वनइंडिया हिंदी

2021-06-10 92

Keeping in mind the anticipated third wave of corona virus, the Delhi government is very cautious and has started preparations. On the same lines, the Health Minister of Delhi said that a new hospital of 1,168 beds is being built in Siraspur. He also told that the Delhi government is building a total of 15 new hospitals. Meanwhile, while discussing the black fungus, Satyendra Jain said that the medicine for black fungus is not available at all.

कोरोना वायरस की अनुमानित तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार काफी सतर्क हैं और तैयारिों में जुट गई है. इसी तर्ज पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सिरसपुर में 1,168 बेड का नया अस्पताल बनाया जा रहा है. उन्होंने ये भी बताया कि दिल्ली सरकार कुल 15 नए अस्पताल बना रही है.इस बीच सत्येंद्र जैन ने ब्लैक फंगस पर चर्चा करते हुए कहा कि हब्लैक फंगस की दवा बिल्कुल भी उपलब्ध नहीं है.

#Coronavirus #CMKejriwal #SatyendraJain

Videos similaires