जितिन प्रसाद के BJP में जाने से कांग्रेस में मची हलचल, मिलिंद देवड़ा ने की गुजरात सरकार की तारीफ

2021-06-10 11,376

Congress Leaders Reaction on Jitin Prasad: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों से ठीक पहले कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद (Jatin Prasad) के बीजेपी का दामन थाम लेने के बाद कांग्रेसियों में हड़कंप मच गई है। कोई खुलकर तो इस बारे में प्रतिक्रिया नहीं दे रहा, मगर दबी जुबान में कुछ नेता, इसके लिए पार्टी आलाकमान का दोषी ठहराते नज़र आ रहे हैं...इस बीच देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस का संकट कम होता नजर नहीं आ रहा है। एक के बाद एक नेता पार्टी छोड़ रहे हैं। बुधवार को जितिन प्रसाद बीजेपी में शामिल हो गए। इधर एक अन्य कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा (Milind Deora) ने गुजरात सरकार की तारीफ करते हुए ट्वीट कर पार्टी के कुछ नेताओं को चौंका दिया।