Uttar Pradesh: UP में दम तोड़ रहा है कोरोना वायरस, देखें Report

2021-06-10 27

यूपी में बुधवार को 709 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। जबकि 1706 लोग संक्रमण मुक्त होकर स्वस्थ हुए हैं। इसी के साथ प्रदेश में कुल 12659 एक्टिव मरीज बचे हैं। यह लगातार 40वां दिन है जब एक्टिव मरीजों संख्या में कमी आई है। मरीजों के ठीके होने की दर भी बढक़र 98 प्रतिशत हो गई है। बीते 24 घंटों में 89 मरीजों की संक्रमण से मौत हुई है।#FightAgainstCorona #Coronavirus #Coronvirushavoc #Coronadeaths #Unlock #CoronaGuidlineviolation

Videos similaires