Corona Virus: क्या मौत के आंकड़े छिपा रही है बिहार सरकार, देखें कांग्रेस के दावों में कितना सच

2021-06-10 18

कोरोना की दूसरी लहर के दौरान बिहार में मौतों के आंकड़ों पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. खुद पटना हाई कोर्ट ने कई बार सरकार को आंकड़ों में भारी अंतर को लेकर लताड़ भी लगाई है. चाहे बक्सर में गंगा किनारे लाशें मिलने का मामला हो या पटना के श्मशान घाटों पर जल रही लाशों की लाशों की संख्या पर सरकारी आंकड़े हमेशा से संदेह के घेरे में थे. 
#Coronavirus #Nitishkumar #coronaDeathtoll