कानपुर में बड़ा सड़क हादसा 17 से बढ़कर 19 हुई मौतों की संख्या

2021-06-09 218


उत्तर प्रदेश में कानपुर (कानपुर)के सचेंडी के किसान नगर ( kisan Nagar )में मंगलवार रात को भीषण सड़क हादसा ( horrific road accident ) हुआ। डबल डेकर बस और टेंपो की टक्कर में अब तक 19 लोगों की मौत ( 19 Death )हो चुकी है। मौत से लालेपुर और ईश्वरीगंज गांव( Ishwari Ganj Village) में मातम पसर गया। बुधवार सुबह लालेपुर गांव ( Laalepur Village में शवों के पहुंचते ही चारों तरफ चीत्कार मच गई। इस दौरान भारी फोर्स भी मौके पर तैनात रहा। परिजनों ने मुआवजे की मांग करते हुए जमकर हंगामा किया। पुलिस के समझाने के बाद भी शवों को नहीं उठने दिया। आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और परिजनों को बताया कि मुख्यमंत्री, प्रधनमंत्री राहत कोष से 2 -2 लाख रूपये, किसान बीमा योजना के तहत 5 लाख रूपये दिये जाएंगे। प्रति मृतक के परिजनों को 9 लाख रूपये का मुआवजा मिलेगा।





 

Videos similaires