Jitin Prasada: BJP के हुए जितिन, कांग्रेस में इस बात से परेशान हो गए थे जितिन, देखें Report

2021-06-09 9

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के बड़े नेता जितिन प्रसाद ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। उनके 2019 में ही कांग्रेस छोड़ बीजेपी में आने की चर्चा चली थी। दावा यहां तक किया जाता है कि जितिन प्रसाद बीजेपी में शामिल होने के लिए दिल्ली रवाना हो चुके थे, लेकिन यूपी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उन्हें फोन कर मना लिया और प्रसाद रास्ते से लौट गए। अब कहा जा रहा है कि इस बार जितिन प्रसाद ने दो दिनों से अपना फोन बंद कर रखा था।
#JitinPrasada #JitinPrasadJoinBJP #JPNadda #BJP