Madhya Pradesh: MP में बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों मे लगाई जनता की जेब में आग, देखें रिपोर्ट

2021-06-09 8

कोरोना के कहर के बीच जनता पर पेट्रोल-डीजल की कीमतों की मार जारी है. प्रदेश में लगातार चौथे दिन तेल के दाम बढ़ गए हैं. पेट्रोल-डीजल के दाम आज शनिवार उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं. दाम बढ़ने से मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 99.34 रुपये हो गई है. जबकि डीजल 90.07 रुपये प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी की गई. 
#PetrolPriceHike #DieselPriceHike #PetrolDiesel