Corona के सबसे खतरनाक Beta और Delta Variant के खिलाफ ज्यादा असरदार है Covaxin ? । Boldsky

2021-06-09 42

The country is currently fighting a war against the second wave of deadly corona virus. However, now the number of new cases is declining. But deaths are still happening in large numbers. Meanwhile, a study has revealed that the indigenously developed corona virus vaccine Covaxin protects people from deadly beta (b.1.351) and delta (b.1.617.2) variants. Beta is commonly known as South African and Delta as Indian variant.

देश इस वक्त जानलेवा कोरोना वायरस की दूसरी लहर से जंग लड़ रहा है. हालांकि अब नए मामलों की संख्या में गिरावट दर्ज की जा रही है. लेकिन मौतें अभी भी बड़ी संख्या में हो रही है. इस बीच एक स्टडी से खुलासा हुआ है कि स्वदेशी रूप से विकसित कोरोना वायरस की वैक्सीन कोवैक्सिन लोगों को घातक बीटा (बी.1.351) और डेल्टा (बी.1.617.2) वेरिएंट से बचाती है. बीटा को आमतौर पर दक्षिण अफ्रीकी और डेल्टा को भारतीय वेरिएंट के रूप में जाना जाता है.

#Covid-19 #Coronavirus #Covaxin