China Visa: भारत समेत इन देशों के लोगों की चीन में No Entry, नहीं मिलेगा वीजा, देखें रिपोर्ट

2021-06-09 4

कोरोना वायरस (Coronavirus) की उत्पत्ति से लेकर दुनिया भर में फैले कोरोना संक्रमण को लेकर चीन (China) की भूमिका अभी तक संदिग्ध रही है. वुहान एनिमल मार्केट से लेकर वुहान लैब तक कई सवालों के जवाब मिलना अभी बाकी है. इसी दौरान अमेरिका (US) और WHO को कई बार आंखे दिखा चुका चीन एक बार फिर सीनाजोरी कर रहा है. अपने ताजा तुगलकी फरमान में शी जिनपिंग प्रशासन ने कहा है कि उनका देश सिर्फ उन्हीं भारतीय नागरिकों को वीजा देगा जिन्होंने मेड इन चाइना कोरोना वैक्सीन (Made In China Corona Vaccine) लगवाई होगी. बावजुद इसके चीनी वैक्सीन लगवाने के बाद भी चीन लोगों को वीजा नहीं दे रहा है.
#MadeInChinaCorona #ChinaVisa #Chinavaccine

Videos similaires