बुजुर्ग का दाह संस्कार कर चर्चा में आई तहसीलदार पर फर्जी विधवा प्रमाण पत्र से नौकरी पाने का आरोप
2021-06-08 15
सीकर. पिछले महीने खुद पीपीई किट पहनकर एक कोरोना संदिग्ध बुुजुर्ग महिला का दाह संस्कार कर सुर्खियों में आई धोद की धोद की नायब तहसीलदार रजनी यादव विवादों में घिर गई है। उन पर फर्जी विधवा प्रमाण पत्र बनवाकर नौकरी हासिल करने का आरोप लगा है।