हनीप्रीत का अटेंडेंट कार्ड रद्द, गुरमीत राम रहीम को जनरल वॉर्ड में किया शिफ्ट _ Gurmeet Ram Raheem

2021-06-08 12,496

Gurmeet Ram Raheem Medanta: हरियाणा पुलिस के एतराज जताने के बाद गुरूग्राम की मेदांता अस्पताल ने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को जनरल वॉर्ड में शिफ्ट कर दिया...सिर्फ इतना ही नहीं हनीप्रीत के लिए जारी अटेंडेंट कार्ड को भी रद्द कर दिया...मेदांता अस्पताल में भर्ती होने के बाद से ही डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम हनीप्रीत से मिलने की जिद कर रहा था। प्रबंधन ने काफी विमर्श के बाद उसे हनीप्रीत से मिलने की अनुमति दे दी और हनीप्रीत का अटेंडेंट कार्ड भी बना दिया...जिसके बाद हरियाणा पुलिस ने इस पर एतराज जताया था...