New Income Tax Portal: आज नया इनकम टैक्स पोर्टल होगा लॉन्च, नए पोर्टल के बारे में जानिए सबकुछ

2021-06-07 2

वित्त मंत्रालय ने आयकर विभाग (Income Tax Department) का नया पोर्टल www.incometax.gov.in लॉन्च कर दिया है.. इससे टैक्सपेयर्स को आईटीआर भुगतान (ITR payment) में आसानी होगी। साथ ही इसमें कई और आधुनिक सुविधाएं भी जोड़ी गई हैं। आयकर विभाग का कहना है कि नया पोर्टल (New Income Tax Portal) अधिक यूजर फ्रेंडली है और इसमें कई नए फीचर जोड़े गए हैं..