कानपुर में ब्लैक फंगस(Black Fungus) के रोगियों के बढ़ने के साथ ही इंजेक्शन (Black Fungus Injection )का भी टोटा हो गया है। हैलट ( Hailet Hospital )के पास वर्तमान में आठ से 10 वॉयल ही बचे हैं, जबकि ब्लैक फंगस के 36 मरीज (Black Fungus New Patient) समय हैलट में भर्ती हैं। हालांकि सभी को इंजेक्शन की जरूरत नहीं पड़ती। हल्के संक्रमण वालों को दवाएं ही दी जाती हैं।