मनमोहन के कार्यकाल में 40 Rs, मोदी के कार्यकाल में 16 Rs महंगा हुआ पेट्रोल, किसने लगाया ज्यादा टैक्स

2021-06-07 1

Petrol Price Hike: पीएम कोई भी हो, सत्ता में कोई भी दर हो, मगर पेट्रोल की बढ़ती कीमतों (Petrol Prices) पर लगाम लगा पाने में हर प्रधानमंत्री, हर सरकार नाकाम नजर आ रही है। 2004 में अटल बिहारी वाजपेयी से सत्ता संभालने से लेकर 2014 में नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) को सत्ता सौंपने तक मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) कार्यकाल में पेट्रोल की कीमतं सिर्फ दिल्ली में ही 40 रुपये बढ़ गईं, जबकि तब से लेकर अब तक पीएम मोदी (PM Modi) के राज में पेट्रोल करीब 16 रुपये महंगा हो चुका है। मगर एक बड़ा फर्क यूपीए और एनडीए के दवारा पेट्रोल पर लगाए गए टैक्स में नजर आता है...