पाकिस्तान में ट्रेन की टक्कर में 33 की मौत : पाकिस्तान में 2 ट्रेनों की टक्कर में 33 लोगों की मौत। 50 लोग हुए घायल। घायलों की हालत गंभीर। मिल्लत एक्सप्रेस और सर सैयद एक्सप्रेस में हुई टक्कर। ये हादसा सिंध प्रांत के डहारकी में हुआ है. ये जगह यहां के घोटकी जिले में स्थित है. यहां दो यात्री ट्रेन मिल्लत एक्सप्रेस (UP) और सर सैय्यद एक्सप्रेस (DN) आपस में टकरा गई थीं. 33 लोगों की मौत की पुष्टि जिले के डिप्टी कमिश्नर ने की है. ऐसा कहा जा रहा है कि घायलों में से कई की हालत गंभीर बनी हुई है. मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है.