When Will The Police Arrest the Goons Who Attacked JNU? I The Wire I Sabarmati Hostel I Arfa

2021-06-03 0

जेएनयू में रविवार शाम को हिंसा हुई थी, जिसमें साबरमती छात्रावास के छात्र-छात्राओं सहित कई विद्यार्थी घायल हुए हैं. हमले में कई शिक्षकों को भी चोटें आई हैं. इस मुद्दे पर द वायर की सीनियर एडिटर आरफ़ा ख़ानम शेरवानी ने JNU जाकर छात्रों से विस्तार में बात की.