CM योगी को अमित शाह और PM मोदी ने नहीं दी जन्मदिन की बधाई II पार्टी की कलह पर विपक्ष ने ली चुटकी !

2021-06-05 4

योगी के जन्मदिन पर दिल्ली की बेरुखी क्यों ?
क्यों पीएम मोदी ने नहीं दी जन्मदिन की बधाई ?
क्यों अमित शाह ने भी नहीं किया जन्मदिन पर ट्वीट ?
आखिर क्यों जेपी नड्डा ने नहीं कहा ‘हैप्पी बर्थ डे ’ ?
छोटे-छोटे कार्यकर्ताओं को पीएम देते हैं जन्मदिन की बधाई !
धुर विरोधी सोनिया गांधी को भी देते हैं शुभकामनाएं !
आखिर योगी आदित्यनाथ से नाराजगी की क्या है वजह ?

उत्तर प्रदेश सरकार और दिल्ली दरबार के बीच की रार थमने का नाम नहीं ले रही है…पार्टी भले ही बाहर से सब अच्छा अच्छा दिखा रही हो लेकिन अंदर खाने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व और सीएम योगी आदित्यनाथ के बीच तलवारें खिंची है…ऐसा बीजेपी से जुड़े सूत्रों का नाम न बताने की शर्त पर कहना है…और इसका सबूत मिला आज…आपने देखा होगा बीजेपी में छोटे से छोटे नेता को सम्मान देने का दावा किया जाता है लेकिन दावे करने वाले किसी एक मसले पर अपने सीएम को जन्मदिन की बधाई तक नहीं देते…यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी से सीधा पंगा ले लिया है…जिसके चलते धुर विरोधी कांग्रेस नेता सोनिया गांधी को जन्म दिन की बधाई देने वाले पीएम मोदी ने सीएम योगी को जन्मदिन की बधाई नहीं दी…सिर्फ पीएम मोदी ही नहीं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हैं और इसके अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह ने भी योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन पर कोई ट्वीट नहीं किया…ऐसा विपक्ष की तरफ से दावा किया जा रहा था तो मीडिया हलचल ने पीएम, गृहमंत्री, राष्ट्रपति और जेपी नड्डा का ट्वीटर खंगाला तो सच्चाई देख कर हम भी हैरान थे…क्योंकि और तमाम मुद्दों पर इन नेताओं ने ट्वीट किया था लेकिन इस बार सीएम योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन पर कोई ट्वीट नहीं किया गया था…मामले की तह तक जाने की कोशिश की तो राजनीतिक जानकारों और बीजेपी के बागियों का कहना था कि कैबिनेट में फेरबदल और गुजरात काडर के आईएएस रहे अरविंद शर्मा जो की पीएम मोदी के बेहद करीबी हैं उनको मंत्री न बनाने के चलते योगी आदित्यनाथ से बीजेपी आलाकमान खफा है…विपक्ष और ट्वीटर को देखें तो पीएम मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सीएम योगी के जन्मदिन को लेकर कोई ट्वीट और शुभकामनाओं का संदेश नहीं दिया लेकिन बीजेपी के तमाम प्रवक्ता अब डैमेज कंट्रोल कर रहे हैं और उनका दावा है कि इन नेताओं ने सीधे फोन पर बात करके जन्मदिन की बधाईयां सीएम योगी को दी हैं…साथ ही बीजेपी प्रवक्ता दावा करते हैं कि ट्विटर की तरफ से लगातार बीजेपी नेताओं के प्रोफाइल्स को लेकर गड़बड़ियां की जा रही हैं…इसलिए ट्वीट कर बधाई नहीं दी…ऐसे में विपक्ष का कहना है कि पर्यावरण दिवस और अन्य मुद्दों को लेकर फिर ट्वीट पर ट्वीट क्यों किए जा रहे हैं…और अगर ऐसा है तो फिर जन्मदिन पर पहले भी फोन किए जाते रहे होंगे और ट्वीट भी किए जाते थे…तो अब ट्वीट क्यों नहीं…ये भी बड़ा सवाल है…ऐसे में विपक्ष का दावा है कि अरविंद शर्मा को कैबिनेट में जगह न देने पर अड़े योगी आदित्यनाथ का दिल्ली दरबार से अब आमने-सामने का मुकाबला है और ऐसे में योगी आदित्यनाथ को जन्मदिन पर ट्वीट कर बधाई न देने के पीछे की ये एक बड़ा वजह है…हालांकि मीडिया हलचल ये दावा नहीं करता कि पीएम मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने फोन करके योगी आदित्यनाथ को बधाई नहीं दी है…लेकिन हर बार ट्वीट कर जो बधाई दी जाती थी…वो सिलसिला इस बार टूट गया है…और ऐसे में विपक्ष मामले को जमकर तूल दे रहा है और बीजेपी की रार से इसे जोड़ रहा है…ब्यूरो रिपोर्ट

Videos similaires