34 Years After Hashimpura Massacre, When Will Malliana Get Justice? | PAC | Uttar Pradesh

2021-06-03 9

22, 23 मई उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के मलियाना गांव में हुए नरसंहार और मेरठ दंगों के दौरान जेलों में हिरासत में हुई हत्याओं की 34वीं बरसी है । उस दिन उत्तर प्रदेश की कुख्यात प्रांतीय सशस्त्र पुलिस बल जिसे आप सब पीएसी के नाम से जानते हैं, PAC द्वारा मेरठ के हाशिमपुरा मुहल्ले से पचास मुस्लिम युवकों उठाकर उनकी हत्या कर दी गई थी जबकि अगले दिन 23 मई को पास के मलियाना गांव में 72 से अधिक मुसलमानों को मार डाला गया था। इस पूरे मामले को समझने के लिए देखें यह रिपोर्ट.

https://www.milligazette.com/news/Human-Rights/34-years-since-hashimpura-maliana-meerut-anti-muslim-carnage/