प्रधानमंत्री के संबोधन से प्रदर्शनकारी किसानों को हुई निराशा I MK Venu I PM Modi I Rajya Sabha

2021-06-03 1

केंद्र के नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘आंदोलन-जीवी’ बयान पर रोष जताया और कहा कि यह किसानों का अपमान है। किसान संगठनों के समूह ने कहा कि ‘आंदोलनों’ के कारण भारत को औपनिवेशिक शासन से आजादी मिली और कहा कि उन्हें गर्व है कि वे ‘आंदोलन-जीवी’ हैं।

Videos similaires