As Modi's Popularity Plummets Due to Mishandling of Covid, Will 2024 See His Exit? | Arfa Khanum

2021-06-03 4

भारत वैश्विक महामारी का नया केंद्र है, जो मई 2021 तक प्रतिदिन लगभग 400,000 नए मामले दर्ज कर रहा है। COVID-19 के मरीज़ अस्पतालों में इसलिए मर रहे हैं क्योंकि डॉक्टरों के पास देने के लिए ऑक्सीजन नहीं है और रेमडेसिविर जैसी कोई जीवन रक्षक दवा नहीं है। बीमारों को उन क्लीनिकों से दूर कर दिया जाता है जिनके पास मुफ्त बिस्तर नहीं हैं.
कई भारतीय देश की त्रासदी के लिए एक व्यक्ति को जिम्मेदार ठहराते हैं: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.

इस मुद्दे पर द वायर की सीनियर एडिटर आरफ़ा ख़ानम शेरवानी का नज़रिया