The country is currently fighting a war against the second wave of deadly corona virus. However, now the number of new cases is declining. But deaths are still happening in large numbers. A study has revealed that the delta variant is responsible for the second wave of corona in India. This information has come out from the study of INSACOG and NCDC. Know what is delta variant.
देश इस वक्त जानलेवा कोरोना वायरस की दूसरी लहर से जंग लड़ रहा है. हालांकि अब नए मामलों की संख्या में गिरावट दर्ज की जा रही है. लेकिन मौतें अभी भी बड़ी संख्या में हो रही है. एक स्टडी से खुलासा हुआ है कि भारत में कोरोना की दूसरी लहर के लिए डेल्टा वेरिएंट जिम्मेदार है. ये जानकारी INSACOG और NCDC की स्टडी से सामने आई है. क्या है डेल्टा वैरिएंट जानिए.
#Coronavirus #DeltaVariant