भारत अब आज़ाद नहीं बल्कि आंशिक रूप से आज़ाद देश बन चुका है यानी partly free country ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि एक रिपोर्ट कह रही है। आइये जानते हैं की आख़िर किस रिपोर्ट ने यह दावा किया है और इस दावे के पीछे क्या कारण हैं, भारत के अलावा अन्य देशों के बारे में क्या कहती है यह रिपोर्ट ?
फ्रीडम हाउस ने आजादी के सूचकांक में भारत को 'आजाद' से गिरा कर 'आंशिक रूप से आजाद' स्तर पर ला दिया है. संस्था का कहना है कि भारत में आम आदमी के अधिकारों का हनन हो रहा है और मूलभूत स्वतंत्रताओं को छीना जा रहा है.
क्या है फ्रीडम हाउस जिसने यह इंडेक्स जारी की है
'फ्रीडम हाउस' एक अमेरिकी शोध संस्थान है जो हर साल 'फ्रीडम इन द वर्ल्ड' रिपोर्ट निकालता है. इस रिपोर्ट में दुनिया के अलग अलग देशों में राजनीतिक आजादी और नागरिक अधिकारों के स्तर की समीक्षा की जाती है.