Ghazipur Border: Govt Puts Iron Nails and Barbed Wires to keep Farmers from Entering Delhi

2021-06-03 1

#GhazipurBorder #FarmersProtest #FarmLaws
पिछले करीब 70 दिनों से किसान आंदोलन का केंद्र बने दिल्ली से सटे तीनों बॉर्डरों पर पिछले कुछ दिनों से पुलिस द्वारा बढ़ाई गई बैरिकेडिंग के कारण किसानों को पानी, शौचालय से लेकर सफाई तक की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
बता दें कि जहां सिंघू और टिकरी धरना स्थल हरियाणा बॉर्डर की तरफ हैं, वहीं गाजीपुर, उत्तर प्रदेश की तरफ है.