1 Year of Modi 2: Democracy In Reverse I Arfa Khanum Sherwani I Modi 2.0 I Modi Letter

2021-06-03 2

मोदी सरकार 2.0 की पहली वर्षगांठ पर पीएम नरेंद्र मोदी ने जनता के नाम एक खत लिखा है. पीएम मोदी ने चिट्ठी में अपनी सरकार के पिछले कार्यकाल की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए बीते एक साल में लिए गए फैसलों के बारे में बताया है. उन्होंने कहा कि बीते एक वर्ष में कुछ महत्वपूर्ण निर्णय ज्यादा चर्चा में रहे और इस वजह से इन उपलब्धियों का स्मृति में रहना भी बहुत स्वाभाविक है. इस मुद्दे पर द वायर की सीनियर एडिटर आरफ़ा ख़ानम शेरवानी का नज़रिया.

https://thewire.in/politics/as-the-first-year-of-modi-2-0-ends-its-clear-that-democracy-has-been-quarantined