Lockdown 4.0 Announced But With Different Guidelines I Arfa Khanum I Siddharth Varadarajan IThe Wire

2021-06-03 0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देश के नाम संबोधन में कोरोना महामारी से लड़ने के लिए 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज की घोषणा की है. मोदी के मुताबिक ये राशि देश की जीडीपी का 10 फीसदी है.
नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये पैकेज देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए है. उन्होंने कहा कि इसमें आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को सिद्ध करने के लिए इस पैकेज में लैंड, लेबर, लिक्विडिटी और लॉ सभी पर बल दिया गया है.
मोदी ने कहा, ‘हाल में सरकार ने कोरोना संकट से जुड़ी जो आर्थिक घोषणाएं की थीं, जो रिजर्व बैंक के फैसले थे और आज जिस आर्थिक पैकेज का ऐलान हो रहा है उसे जोड़ दें तो ये करीब-करीब 20 लाख करोड़ रुपए का है. ये पैकेज भारत की जीडीपी का करीब-करीब 10 प्रतिशत है.’ इस मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की द वायर के संस्थापक सम्पादक सिद्धार्थ वरदराजन और द वायर की सीनियर एडिटर आरफ़ा ख़ानम शेरवानी ने।

Free Traffic Exchange