Despite Modi's 'Denial', Why Does Uttar Pradesh Govt Want to Build a Detention Center?

2021-06-03 0

Note: The Date of Prime Minister Narendra Modi speech is December 22,2019, not December 22, 2020

नंदग्राम में एससी-एसटी छात्राओं के छात्रावास को डिटेंशन सेंटर नहीं बनाया जाएगा। राज्य सरकार का फ़ैसला है कि सेंटर कहीं और बनाया जाएगा। अवैध रूप से रह रहे विदेशियों के लिए डिटेंशन सेंटर बनाने पर शुरू हुए विरोध के बाद सरकार और शासन ने निर्णय वापस ले लिया है। प्रधानमंत्री मोदी ने दिसंबर 2019 में कहा था की कोई भी डिटेंशन सेंटर नहीं है इसके बावजूद गाजियाबाद के नंदग्राम में इस डिटेंशन सेंटर को बनाया जा रहा था, बसपा प्रमुख मायावती के मुख्यमंत्री काल में बने इस छात्रावास को डिटेंशन सेंटर बनाए जाने पर उन्होंने गुरुवार को ही ट्वीट कर इसे दोबारा छात्रावास ही बनाए जाने की मांग की थी। ऐसे में राजनीति के गरमाने से पहले ही सरकार ने अब इस छात्रावास की बिल्डिंग में डिटेंशन सेंटर बनाने का निर्णय वापस ले लिया है। इस इमारत में अब छात्रावास ही रहेगा। द वायर के शेखर तिवारी ने दिल्ली से लगे गाजियाबाद के नंदग्राम जाकर वहाँ रह रहे छात्रों से बात की.