सुशांत सिंह राजपूत- एक था राजा... I Dil Bechara I Review I Damini Yadav I Sushant Singh Rajput

2021-06-03 2

दिल बेचारा की कामयाबी, सुशांत सिंह राजपूत की यादों की कामयाबी है, क्योंकि वे वाकई दर्शकों के दिलों में एक राजा की तरह हैं। बस...
निर्देशक मुकेश छाबड़ा की हालिया रीलिज़ फिल्म ‘दिल बेचारा’ की, जोकि हाल ही में इस दुनिया को अलविदा कह गए सुशांत सिंह राजपूत की आख़िरी फ़िल्म के तौर पर लोगों के दिलों के करीब पहुंच गई है। सुशांत सिंह राजपूत को हमें छोड़कर गए लगभग सवा महीना बीत चुका है और उनकी इस फिल्म का इंतज़ार भी दर्शकों को तभी से, बेहद शिद्दत से था। इसी जज़्बात की वजह से डिज़्नी प्लस हॉटस्टार के ज़रिये ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रीलिज़ के तुरंत बाद से ही, इस फिल्म को दर्शकों द्वारा दुनिया-भर में भारी संख्या में हाथोहाथ लिया गया।