Why It is Essential that a Krishna Temple Be Built in Islamabad I Arfa Khanum I Islamabad Temple

2021-06-03 0

इस्लामाबाद में बनने वाले पहले कृष्ण मंदिर की नींव को कुछ मजहबी गुटों ने ढहा दिया। इमरान ख़ान सरकार ने दो दिन पहले ही मुस्लिम कट्टरपंथियों के फतवे के आगे घुटने टेकते हुए मंदिर के निर्माण पर रोक लगा दी थी। इस मंदिर का निर्माण पाकिस्‍तान के कैपिटल डिवेलपमेंट अथॉरिटी कर रही थी। इस मुद्दे पर पाकिस्तान के कराची में वरिष्ठ पत्रकार वीनगस से बात की द वायर की सीनियर एडिटर आरफ़ा ख़ानम शेरवानी।