With Jyotiraditya Scindia Joining BJP, Can Kamal Nath & Congress Save their Govt in Madhya Pradesh?

2021-06-03 1

भाजपा की सदस्यता ग्रहण करते हुए सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस में वास्तविकता से इनकार किया जा रहा है और नए विचार, नए नेतृत्व को मान्यता नहीं मिल रही है. पूर्व कांग्रेसी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को भाजपा की सदस्यता हासिल कर ली. पिछले कुछ दिनों से मध्य प्रदेश में चल रहे राजनीतिक उठापटक के बीच सिंधिया ने बीते मंगलवार को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था. इस मुद्दे पर द वायर के पलिटिकल एडिटर अजय आशीर्वाद और द वायर के संस्थापक सम्पादक एमके वेणु से चर्चा कर रही है द वायर की सीनियर एडिटर आरफ़ा ख़ानम शेरवानी. Arfa Khanum Sherwani | The Wire
#JyotiradityaScindia #BJP #MadhyaPradesh