JNU हिंसा की कहानी चश्मदीदों की ज़ुबानी I The Wire I
2021-06-03 0
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के अधिकांश छात्रों का कहना है कि रविवार देर शाम एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने परिसर के कई हॉस्टलों में घुसकर छात्र-छात्राओं को डंडे और रॉड से पीटा है. द वायर के शेखर तिवारी और अविचल दुबे ने JNU जाकर चश्मदीदों से बात की.