द फैमिली मैन के पहले सीजन के बाद से ही सीज़न 2 का इंतजार शुरू हो गया था क्योंकि थ्रेट एनालिसिस एंड सर्विलांस सेल (TASC) में इंटेलीजेंस ऑफिसर श्रीकांत तिवारी के देश को बचाने के मिशन ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। सीजन 2 में श्रीकांत नए मिशन पर है और पहले सीज़न से भी कुछ तार जोड़े गए हैं। नई कहानी, नए किरदार और नई लोकेशन के कारण दर्शक ताजगी महसूस करते हैं और श्रीकांत का यह मिशन भी रोमांच से भरपूर है।