Protests Against CAB: Police Use Tear Gas to Crush Jamia Students' Protest I The Wire

2021-06-03 1

केंद्रीय विश्वविद्यालय जामिया मिलिया इस्लामिया, दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर दिल्ली पुलिस ने बर्बर तरीके से लाठीचार्ज किया और उन पर आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए. इसके चलते कई छात्रों को गंभीर चोटें आई हैं और उन्हें पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है. छात्रों ने शुक्रवार को संसद तक मार्च निकालने की घोषणा की थी. हालांकि पुलिस ने छात्रों को विश्वविद्यालय के पास में ही रोक लिया गया. द वायर के पत्रकार अविचल दुबे ने विरोध कर रहे छात्रों से बात की.
#CitizenshipAmendmentBill #JamiaProtest