How Will RBI's 1.76 Lakh Crore Reserve Transfer Help The Economy?

2021-06-03 0

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बिमल जालान समिति की सिफारिशों को मंजूर करते हुए भारत सरकार को 1.76 लाख करोड़ रूपये देने की मंजूरी दे दी है. वर्तमान में भारतीय अर्थव्यवस्था मंदी से जूझ रही है. RBI के 1.76 लाख करोड़ रूपये से भारतीय अर्थव्यवस्था में सुधार की चर्चाओं पर द वायर ने अर्थशास्त्री प्रोफेसर अरूण कुमार से बात की है.

The Wire's Avichal Dubey speaks to Economist Arun Kumar on how will RBI's reserve transfer help revive the Indian economy, why were former RBI Governors, Raghuram Rajan and Urijit Patel against such a transfer, where will this money be used by the governmet, and more.