Delhi Govt. Offers Free Electricity Upto 200 Units For Tenants

2021-06-03 1

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार 25 सितंबर को किरायेदारों के लिए "मुख्यमंत्री किरायेदार बिजली मीटर योजना" की घोषणा की है. दिल्ली की सस्ती बिजली दरों का लाभ किरायेदारों तक पहुंचाने के लिए इस योजना का ऐलान किया गया है. अब किरायेदार 3,000 रुपये की सुरक्षा राशि जमा करके प्रीपेड मीटर लगवा सकेंगे और इसके लिए मकान मालिक से किसी तरीके की एनओसी लेने की ज़रूरत नहीं होगी. अभी तक दिल्ली में किरायेदारों को दिल्ली सरकार की बिजली सब्सिडी योजना का लाभ नहीं मिलता था लेकिन अब प्रीपेड मीटर लगाने पर 200 यूनिट तक बिजली खर्च पर उन्हें कोई शुल्क नहीं देना होगा. साथ 200 से 400 यूनिट के बिल में 50 प्रतिशत के साथ बिल चुकाना होगा.