देशभर में सीए के छात्रों ने ICAI के पेपर चेकिंग में गलती के खिलाफ प्रदर्शन तेज कर दिया है. छात्रों की मांग है कि कॉपियों की पुनर्गणना के साथ पुनर्मूल्यांकन भी किया जाए. बीते तीन दिनों से छात्र बड़ी संख्या में दिल्ली स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) के मुख्यालय के सामने प्रदर्शन कर रहे हैं. द वायर से अविचल दुबे ने प्रदर्शन में शामिल छात्रों और उनके शिक्षकों से बातचीत की.