ग्राउंड रिपोर्ट: Article 370 पर कश्मीरी सिखों की राय

2021-06-03 0

सिख, मुस्लिम बहुल कश्मीर की आबादी का 2% हिस्सा हैं
सिख, कश्मीर के अलग-अलग हिस्सों में खेती करते हैं, बेकरियां और डिपार्टमेंटल स्टोर्स चलाने का काम करते हैं।कश्मीर में कई मशहूर गुरुद्वारे भी हैं।
गुरुद्वारा छठी पातशाही, गुरुद्वारा साहिब, गुरुद्वारा पत्थर साहिब, गुरुद्वारा श्री कलगीधर साहिब। मोदी सरकार ने Article 370 हटाने की एक बड़ी दलील ये बताई कि वहाँ अल्पसंख्यकों ( हिंदू और सिखों ) को आरक्षण नहीं मिलता।
द वायर की सीनियर एडिटर आरफ़ा ख़ानम शेरवानी कश्मीर के सिखों से पूछा कि कश्मीरी पहचान उनके लिये क्या मायने रखती है.

Videos similaires