Covishield से Blood Clotting का हो सकता है डर ? | Boldsky

2021-06-04 54

भारत में वैक्सिनेशन तेजी से जारी है और अब 18 साल से ऊपर के लोग भी वैक्सीन लगवा सकते हैं। ऐसे में Oxford-AstraZeneca की वैक्सीन कोविशील्ड को लेकर चर्चा आम है। कई देशों, खासकर यूरोप में वैक्सीन लगने के बाद खून के थक्के जमने के मामले सामने आए हैं। भारत में भी ऐसे 25 से ज्यादा केस आ चुके हैं। ऐसे में क्या कोविशील्ड लगवाने से बचना चाहिए? इससे होने वाले गंभीर साइड इफेक्ट के लक्षण को कैसे समझा जा सकता है? और क्या इसके इलाज मुमकिन है?

#Covisheild #BloodClotting

Free Traffic Exchange