पत्रकार विनोद दुआ के किस वीडियो पर दर्ज हुआ राजद्रोह का मामला, SC के फैसले में क्या है खास

2021-06-04 4

Vinod Dua Sedition Case: वरिष्ठ पत्रकार विनोद दुआ (Vinod Dua) पर दर्ज हुए राजद्रोह के केस (Sedition Case) में सुप्रीम कोर्ट (SC) का अहम फैसला आया है। देश की सर्वोच्च अदालत ने शिमला (Shimla) में दर्ज राजद्रोह के मामले को खारिज करते हुए कहा है कि सरकार की आलोचना भर कर देने से किसी पत्रकार के खिलाफ राजद्रोह का केस दर्ज नहीं किया जा सकता। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में 1962 के केदारनाथ सिंह (Kedar Nath Singh) बनाम बिहार सरकार के प्रसिद्ध केस का भी हवाला दिया...मगर सबसे बड़ा सवाल ये है कि आखिर वो वीडियो कौन सा है, जिसे लेकर इतना हंगामा खड़ा हुआ। पेश है जनसत्ता की ये खास रिपोर्ट...