Triple Talaq Law: So What Happens to Non-Muslim Men Who Abandon Their Wives?

2021-06-03 0

संसद ने मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक देने की प्रथा पर रोक लगाने के प्रावधान वाले एक ऐतिहासिक विधेयक को मंगलवार को मंजूरी दे दी. विधेयक में तीन तलाक का अपराध सिद्ध होने पर संबंधित पति को तीन साल तक की जेल का प्रावधान किया गया है. इसी मुद्दे पर चर्चा कर रही हैं द वायर की सीनियर आरफ़ा ख़ानम शेरवानी.