Corona India Update: कई राज्यों में Unlock कहीं अब भी Lockdown, जानें पूरा Update । वनइंडिया हिंदी

2021-06-04 67

देश में Corona Cases में कमी देखने का सिलसिला जारी है. इसी को देखते हुए अब राज्यों में Unlock की प्रक्रिया शुरु हो रही है। धीरे-धीरे राज्य कोरोना प्रतिबंधों पर ढील दे रहे हैं. लेकिन कई राज्य ऐसे है जो मामले कम होने के बावजूद कोई रिस्क नहीं लेना चाहते क्योंकि इस महामारी में बहुत लोगों ने जान गंवाई है। इसलिए ऐसे कई राज्य हैं जिन्होंने अनलॉक करने से इंकार कर दिया है। अब कहां Lockdown लगा है और कहां Unlock। इस पर एक नजर डाल लें।


India is beginning to "unlock" — albeit gradually — as fresh Covid cases are slowing down after the devastating second wave of the virus. Some states have started to ease curfew or lockdown-like restrictions amid a gradual decline in cases. However, several others have decided to continue with the restrictions for some more days.

#Coronavirus #Covid19 #Unlock #Lockdown

Videos similaires