Why is Modi Govt Suppressing Unemployment Data?

2021-06-03 0

नोटबंदी के बाद बेरोज़गारी का आँकड़ा जारी न करने का आरोप लगाते हुए National Statistical Commission के दो अधिकारियों ने इस्तीफ़ा दे दिया है। वहीं अयोध्या में विवादित स्थान के पास की जमीन को वापस लेने के लिये सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में अर्ज़ी दी है. अयोध्या मामले में उलझाकर सरकार, बेरोज़गारी के आँकड़े क्यों छिपा रही है, पूछ रही हैं ‘द वायर’ की सीनियर एडिटर आरफ़ा ख़ानम शेरवानी.