भुलवश कमल जसवाल जी का पद 'पूर्व IAS' की जगह कॉमन कॉज़ लिख दिया गया है।
बुलंदशहर में पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध सिंह की हत्या को नफ़रत और सांप्रदायिकता की राजनीति की पराकाष्ठा बताते हुए 83 पूर्व नौकरशाहों ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस्तीफ़े का माँग की है। क्या मायने हैं इस क़दम के, बता रही हैं ‘द वायर’ की सीनियर एडिटर आरफ़ा ख़ानम शेरवानी।