Arfa Ka India: 10 Questions That The Wire Would Ask if Modi Holds a Press Conference

2021-06-03 3

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि वो प्रेस से डरने वाले प्रधानमंत्री नहीं थे।
लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रेस का सामना क्यूँ नहीं करते ?
द वायर नरेंद्र मोदी से पूछ रहा है ये दस सवाल:-
हर साल दो करोड़ नई नौकरियों का वादा क्यो नहीं निभाया गया ?
किसानों की आमदनी 2022 तक दो गुना करने के वादे का क्या हुआ ?
नोटबंदी के असर का आंकलन किये बिना इतना बड़ा फ़ैसला क्यों लिया गया ?
नीरव मोदी और विजय माल्या जैसे कारोबारियों को हज़ारों करोड़ के घोटालों के बाद देश छोड़ने की इजाज़त क्यों दी गई ?
सीबीआई की आज़ादी और विश्वस्नीयता के साथ खिलवाड़ क्यों किया गया ?
रफै़ल डाल पर पारदर्शिता क्यो नहीं बरती गई और सुप्रीम कोर्ट को क्यों बहकाया गया
आपके साढ़े चार साल के कार्यकाल में लोकपाल को क्यों नियुक्त नहीं किया गया ?
दलितों और मुसलमानों पर हमले बढ़े और क़ानून व्यवस्था कमज़ोर हुई
केंद्र और राज्य में बीजेपी की सरकार होने के बावजूद कश्मीर के हालात बद से बदतर क्यों हो गये ?
विदेश नीति में ग़लत फ़ैसले क्यों लिये गये और पड़ोसी देशों से रिश्ते क्यों ख़राब हुए
Click here to support The Wire: https://thewire.in/support