दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा के तौर पर सरदार वल्लभभाई पटेल की Statue of Unity का गुजरात में नर्मदा नदी के तट पर पीएम मोदी ने अनावरण किया। RSS और बीजेपी सरदार पटेल को हिंदुत्व के नायक के तौर पर पेश करने की कोशिश कर रहे हैं। सरदार पटेल ने गृह मंत्री रहते हुए इसी RSS को क्यों बैन किया, याद दिला रही हैं द वायर की सीनियर एडिटर आरफ़ा ख़ानम शेरवानी। Click here to support The Wire: https://thewire.in/support