‘सरकार ने समस्या सुनी नहीं, उल्टा गोली मार दी’

2021-06-03 1

जून, 2017 में मध्य प्रदेश के मंदसौर में आंदोलन कर रहे किसानों पर पुलिस ने गोली चलाई, जिसमें छह किसान मारे गए और आठ घायल हुए थे.

घायल किसानों को पांच-पांच लाख मुआवज़ा देने की घोषणा हुई. जब तीन महीने तक उन्हें मुआवज़ा नहीं मिला, तब घायल किसानों ने नौ दिन तक धरना दिया.

तब जाकर आठ में से छह किसानों को मुआवज़ा मिला. दो घायलों को अभी तक कोई मुआवज़ा नहीं मिला है.

(यह वीडियो घायलों को मुआवज़ा मिलने से पहले सितंबर के आख़िरी हफ़्ते में रिकॉर्ड किया गया.)

Videos similaires