Vidya Balan की फिल्म 'sherni' का ट्रेलर देख फैंस हुए एक्ससिटेड, एक्ट्रेस का दिखा दमदार एक्शन!
2021-06-03 96
विद्या फिल्म में जानवरों के दर्द को समझती और जीती हुई नजर आने वाली हैं। ट्रेलर में विद्या एक नए तरह का रोल निभाती नजर आ रही हैं। ट्रेलर में दिख रहा है कि इंसान और जावनरों के बीच का संघर्ष एक तरफ है एक्ट्रेस की निजी जिंदगी की उलझने एक तरफ हैं।