Raebareli: सपा नेता के बेटे की गुंडई, सरेराह युवक को डंडों से पीटा, परिवार लगाता रहा गुहार

2021-06-03 11,559

उत्तर प्रदेश के रायबरेली से मानवता को शर्मसार करने वाला वीडियो सामने आया है़. यहां एक लोडर गाड़ी की सपा विधानसभा अध्यक्ष के पुत्र की कार से भिड़ंत हो गई. इससे आपा खोए सपा नेता के पुत्र ने साथी के साथ मिलकर लोडर गाड़ी के ड्राइवर को सरेराह जमकर पीटा. आरोप तो यह भी है़ कि पिटाई में पीड़ित के कान में चोट आई और पीड़ि‍त को एक कान से सुनाई देना बंद कर दिया है़. बताया जा रहा है़ कि भिड़ंत के बाद पीड़ित ने आरोपियों से कहा भी कि जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई कर दूंगा. इस पर आरोपियों ने कहा कि खून का बदला खून से लिया जाएगा. नुकसान की भरपाई तो करवा ही लूंगा और यह कहकर पीड़ित को लाठी-डंडों से दौड़ा-दौड़ा कर पीटा.