जन गण मन की बात, एपिसोड 44: भारतीय वामदलों की दुर्दशा और प्रशांत विश्नोई के घर छापा
जन गण मन की बात की 44वीं कड़ी में विनोद दुआ वाम दलों की स्थिति और मेरठ में डीआरआई के छापेमारी के दौरान रिटायर्ड कर्नल देवेंद्र कुमार के बेटे प्रशांत विश्नोई के घर से मिले हथियारों के जखीरे और वन्य जीवों के मांस व अंगों पर चर्चा कर रहे हैं.